Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यमन: शादी की पहली रात में ही 8 साल की दुल्हन की मौत

यमन: शादी की पहली रात में ही 8 साल की दुल्हन की मौत

शादी की पहली रात में ही आठ साल की एक मासूम दुल्हन की मौत हो गई. मासूम दुल्हन की मौत भीतरी खून के बहने के कारण हुई. मासूम की शादी उससे उम्र में पांच गुना बड़े आदमी से करा दी गई थी. इंसान की रूह को कंपा देने वाली ये घटना यमन की है.

Advertisement
  • June 3, 2016 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
यमन. शादी की पहली रात में ही आठ साल की एक मासूम दुल्हन की मौत हो गई. मासूम दुल्हन की मौत भीतरी खून के बहने के कारण हुई. मासूम की शादी उससे उम्र में पांच गुना बड़े आदमी से करा दी गई थी. इंसान की रूह को कंपा देने वाली ये घटना यमन की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल 40 साल की उम्र के एक व्यक्ति ने आठ साल की मासूम बच्ची से शादी की थी, लेकिन पहली ही रात उस मासूम बच्ची की भीतरी खून के बहाव की वजह से मौत हो गई. यह कोई पहली घटना नहीं है कि एक अधेड़ उम्र का आदमी किसी बच्ची से शादी किया हो, यमन में यह काफी सामान्य सी बात है. 
 
पहले भी हुई है मौत
 
साल 2010 में भी एक 12 साल की बच्ची की मौत बच्चे को जन्म देते वक्त हो गई थी. इसके अलावा भी कई ऐसी घटनाओं में शादिशुदा बच्चियों की मौत हो चुकी है.
 
 
आंकड़ों के अनुसार यमन में 25 प्रतिशत लड़कियों की शादी 15 साल की उम्र से पहले ही उनसे 4 गुना से ज्यादा बड़े मर्दों के साथ करा दी जाती है. 
 
गरीबी है इस बर्बरता का कारण
 
इस बर्बरता को रोकने के लिए कदम तो उठाये जा रहे हैं, लेकिन कई चुनौतियां भी है. यमन में 80 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. ऐसी आबादी में आने वाले लोग आर्थिक तंगी और गरीबी की वजह से अपनी लड़कियों को उनके बचपन में ही बेच देते हैं. दरअसल इसके लिए उन्हें मोटे पैसे मिलते हैं, जिससे वे इंकार नहीं कर पाते.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement