नई दिल्ली. आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका ने हाथ मिला लिया है. दोनों देशों के बीच आतंक से निपटने के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, जिसके तहत आतंकियों की जानकारी साझा की जाएगी. गृह सचिव राजीव महर्षी और अमेरिका के एंबेसडर रिचर्ड वर्मा के बीच यह करार हुआ है.
आतंकी गतिविधियों को देखते हुए भारत अमेरिका के साथ मिलकर एक मल्टी एजेंसी सेंटर बनाएगा. IB, RAW और FBI के साथ आतंकवादी स्क्रीनिंग केंद्र बनाने को लेकर यह कदम उठाया गया है. दोनों देशों ने लगातार बढ़ रहे आतंक के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.