इस्लामाबाद. पाकिस्तान की नापाक हरकतें किसी से छुपी नहीं है, पाक के नेता आए दिन अपने बयान को लेकर न्यूज की हेडलाइन में छाए रहते है. अब पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा है कि पाकिस्तान इतनी क्षमता रखता है कि भारत की राजधानी दिल्ली को 5 मिनट में तबाह कर सकता है.
खान ने कहा कि 1984 में ही पाकिस्तान परमाणु शक्ति बन गया होता लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने इस पहल का विरोध किया था. खान ने कहा कि रावलपिंडी के नजदीक कहूटा से भारत की राजधानी दिल्ली को 5 मिनट में निशाना बनाने की क्षमता पाकिस्तान के पास है.
जिया-उल-हक ने किया था कादिर का विरोध
कादिर खान पहले परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे जो 1998 में उनकी देखरेख में किया गया था. खान ने कहा ‘हम सक्षम थे और हमने 1984 में परमाणु परीक्षण करने की योजना बनाई थी. लेकिन राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने इस कदम का विरोध किया था.’ उन्होंने कहा कि जनरल जिया ने 1979 से 1988 तक पाकिस्तान पर शासन किया और वह परमाणु परीक्षण के विरोधी थे क्योंकि उनका मानना था कि दुनिया सैन्य तरीके से इसमें हस्तक्षेप करेगी.
कादिर ने कहा- पाक में मेरे साथ हो रहा है बुरा व्यवहार
खान को 2004 में बदनामी का सामना करना पड़ा था जब उन्हें यह स्वीकार करना पड़ा कि वह परमाणु प्रसार में संलिप्त हैं और वह लगभग नजरबंद की जिंदगी जी रहे थे. उन्होंने इस व्यवहार पर दुख जताया और कहा कि उनकी सेवाओं के बगैर पाकिस्तान कभी भी इस उपलब्धि को हासिल करने वाला पहला मुस्लिम देश नहीं बनता. खुद के साथ हुए व्यवहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के परमाणु कार्यक्रम के लिए अपनी सेवाओं की खातिर हम सबसे खराब बर्ताव का सामना कर रहे हैं.