तेहरान. ईरान की राजधानी तेहरान का बाजार-ए-बुजुर्ग की अपनी ही खासियत है. इस बाजार में ईरान के सभी रंग, हर तरह की परंपरा देखने को मिलती है. ईरान अपने खास तरह के आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. विश्व भर में यह देश इमारतों में नक्काशी के लिए जाना जाता है.
व्यापार की दृष्टी से भारत और ईरान के बीच काफी गहरा संबंध है. जहां एक ओर ईरान के मेवे भारत आते हैं तो भारत से मसाले ईरान भेजे जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के लिए ईरान के दौरे पर हैं. इसी पर इंडिया न्यूज़ संवाददाता शीतल राजपूत ने वहां के लोगों से खास बातचीत की है ईरान की संस्कृति के ऊपर.
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो.