PM मोदी के दौरे से पहले ईरान से शीतल राजपूत की Live रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को ईरान की यात्रा पर रहेंगे. अपनी इस यात्रा पर मोदी तेल और गैस की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. वहीं ईरान से दो अहम योजनाओं पर सहमति हो जाने की बात भी कही जा रही है.

Advertisement
PM मोदी के दौरे से पहले ईरान से शीतल राजपूत की Live रिपोर्ट

Admin

  • May 20, 2016 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तेहरान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को ईरान की यात्रा पर रहेंगे. अपनी इस यात्रा पर मोदी तेल और गैस की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. वहीं ईरान से दो अहम योजनाओं पर सहमति हो जाने की बात भी कही जा रही है.
 
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-भारत) गोपाल बागले ने बताया कि इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड इस बंदरगाह के पहले चरण में दो टर्मिनल व पांच मल्टीकार्गो बर्थ के विकास के लिए अर्या बंदर कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगी.
 
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस यात्रा में ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमेनेई तथा राष्ट्रपति हसन रोहानी से मिलेंगे. बता दें कि पीएम मोदी के ईरान दौरे से पहले इंडिया न्यूज की टीम ईरान पहुंची है और वहां पर उनकी यात्रा को लेकर लोगों से सवाल जवाब किए गए हैं.
 
ईरान से शीतल राजपूत की ‘Live रिपोर्ट’ में देखिए पीएम मोदी की यात्रा से जुड़ी अहम जानकारियां.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट
 
 

Tags

Advertisement