Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी चुनाव: केंटकी में हिलेरी, ओरेगॉन में सैंडर्स जीते

अमेरिकी चुनाव: केंटकी में हिलेरी, ओरेगॉन में सैंडर्स जीते

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने केंटकी प्राइमरी में और उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने ओरेगॉन में जीत दर्ज की है. हिलेरी ने केंटुकी में सैंडर्स पर रोचक जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • May 18, 2016 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने केंटकी प्राइमरी में और उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने ओरेगॉन में जीत दर्ज की है. हिलेरी ने केंटुकी में सैंडर्स पर रोचक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही हिलेरी न केवल डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पाने के और करीब पहुंच गई हैं बल्कि इससे पार्टी के अंदर गहरा मतभेद भी उजागर हुआ है.
 
अमेरिका कू पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने केंटकी राज्य में गिनती किए गए मतों में महज आधे प्रतिशत अंक से जीत दर्ज की है. जीत के बाद हिलेरी ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी हमने सिर्फ केंटकी प्राइमरी में ही जीत दर्ज की है. सभी को धन्यवाद जो इस चुनाव में सामने आए. हम हमेशा एक साथ रहेंगे और मजबूत रहेंगे’.
 

ओरेगॉन सहित बीते कुछ हफ्तों में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में मिली कई हार और केंटकी में मिली कई टक्कर के बाद भी पूर्व विदेश मंत्री नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी पाने के और करीब जाते दिख रही हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने के और करीब पहुंच गए हैं.

Tags

Advertisement