Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत, मंगोलिया ने 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत, मंगोलिया ने 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

उलान बटोर. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग ने रविवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement
  • May 17, 2015 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

उलान बटोर. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग ने रविवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इन समझौतों में हवाई सेवा करार और साइबर सुरक्षा करार भी शामिल हैं. मोदी और सेखानबिलग ने स्टेट पैलेस में वार्ता के बाद नई द्विपक्षीय कूटनीति साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए.

कुल 14 समझौतों में मंगोलिया के रक्षा मंत्रालय में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, नई एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन और मंगोलिया में एक भारत-मंगोलिया मित्रता माध्यमिक विद्यालय की स्थापना शामिल है. दोनों पक्षों ने एक हवाई सेवा समझौते एवं सजायाफ्ता कैदियों के हस्तांतरण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए.

IANS

Tags

Advertisement