इस देश में अचानक रोमन युग का निकला 1800 साल पुराना शहर, चकित रह गई दुनिया

नई दिल्ली: पुरानी सभ्यताओं को लेकर इतिहास में कई बातें लिखी गई है. आधुनिक इतिहास लिखने वाले लोग अधिकतर इस बात से वाकिफ हैं कि इतिहास में अभी भी ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन जब कई बार ऐसी ऐतिहासिक चीजें अपने आप दुनिया के सामने […]

Advertisement
इस देश में अचानक रोमन युग का निकला 1800 साल पुराना शहर, चकित रह गई दुनिया

Deonandan Mandal

  • January 29, 2023 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पुरानी सभ्यताओं को लेकर इतिहास में कई बातें लिखी गई है. आधुनिक इतिहास लिखने वाले लोग अधिकतर इस बात से वाकिफ हैं कि इतिहास में अभी भी ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन जब कई बार ऐसी ऐतिहासिक चीजें अपने आप दुनिया के सामने नज़र आ जाती हैं. जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते है. इसी बीच मिस्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां रोमन युग के एक शहर की खोज की गई है।

रोमन युग का शहर

यह मामला मिस्र के दक्षिणी शहर लक्जर का है. खबर के अनुसार मिस्र के पुरातत्वविदों ने बीते मंगलवार को अपने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उन्होंने लक्जर में 1800 साल पुराने रोमन युग का एक शहर की खोज निकाला है. मिस्र की सुप्रीम काउंसिल ऑफ एंटीक्विटीज के प्रमुख मुस्तफा वजीरी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

सबसे पुराना है शहर

उन्होंने कहा कि यह दूसरी और तीसरी शताब्दी का यह शहर है जो लक्जर के पूर्वी तट पर पाया जाने वाला सबसे पुराना शहर है. उन्होंने यह भी कहा कि पुरातत्वविदों ने कई आवासीय भवनों के साथ 2 कबूतर टावरों की भी खोज की है. इसके अलावा शोधकर्ताओं को बर्तन, उपकरण, कांस्य और तांबे के रोमन सिक्के भी वहां से हासिल है।

रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने लक्जर के नील नदी स्थित पश्चिमी तट पर खुदाई की, जिसके बाद उन्हें यह शहर मिला. नील नदी का यह क्षेत्र प्राचीन मंदिरों, मकबरों, राजाओं की घाटी, रानियों की घाटी आदि पर्यटक स्थलों के लिए मशहूर है. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में लक्सर के ही पश्चिमी तट पर 3,000 साल पुराने सुनहरे शहर की खोज की गई थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement