दादा के कहने पर 18 साल की लड़की ने खरीदा लॉटरी टिकट, जीत लिए 48 मिलियन डॉलर

नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए जिससे रातों रात अमीर बन जाए. इस सपने को साकार करने के लिए दुनिया में लाखों लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं लेकिन हर किसी का जैकपॉट हाथ नहीं लगता. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं होता है लेकिन […]

Advertisement
दादा के कहने पर 18 साल की लड़की ने खरीदा लॉटरी टिकट, जीत लिए 48 मिलियन डॉलर

Deonandan Mandal

  • February 6, 2023 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए जिससे रातों रात अमीर बन जाए. इस सपने को साकार करने के लिए दुनिया में लाखों लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं लेकिन हर किसी का जैकपॉट हाथ नहीं लगता. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं होता है लेकिन उनका जैकपॉट लग जाता है. ऐसा ही कनाडा की एक लड़की के साथ चमत्कार हुआ है.

इस लड़की ने केवल सीखने के लिए पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और उसके हाथ जैकपॉट लग गया. वह पलभर में अरबपति बन गई. 18 साल की लड़की ने अपने जन्मदिन पर यह लॉटरी टिकट खरीदा था. रुपये जीतने के साथ ही उसने सबसे कम उम्र में सबसे बड़ी लॉटरी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.

जन्मदिन पर खरीदा था लॉटरी टिकट

खबर के अनुसार कनाडा में रहने वाली जूलियट लैमॉर के दादा ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें लॉटरी टिकट खरीदने का सजेशन दिया था. दादा की बात को ध्यान में रखते हुए लैमॉर, मस्तीस में एक लॉटरी टिकट के दुकान पर पहुंच गई और उन्होंने अपने पापा को कॉल करके पूछा कौन सी नंबर की लॉटरी टिकट खरीदें, फिर पापा के कहने पर LOTTO 6-49 क्विक पिक टिकट खरीद लिया।

टिकट खरीदकर भूल गई थी

लैमॉर ने कहा कि टिकट खरीदने के बाद वह भूल गई थीं. एक दिन उनके ऑफिस में काम करने वाले कुछ लोग लॉटरी टिकट पर चर्चा कर रहे थे. तब भी उनका ध्यान लॉटरी टिकट पर नहीं गया. फिर उन्होंने एक न्यूरजपेपर में खबर देखी जिसमें लॉटरी टिकट पर जिक्र किया गया था. इसके बाद उन्हें अचानक ध्यान आया कि उन्होंने एक लॉटरी टिकट खरीदा था. उन्होंने इसके बाद ऑफिस में अपना टिकट स्क्रैच किया. जब वो रिजल्ट देखा तो कुछ पल के लिए दंग रह गई. वह बिल्कुल भरोसा नहीं कर पा रहीं थीं कि उन्होंने 48 मिलियन कैनेडियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में लगभग 2.9 अरब रुपये जीत लिए हैं. जूलियट कहती है कि उनके जीतने की खबर जब ऑफिस में पता चली तो काम करने वाले भी खुशी में चिल्लाने लगें।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement