नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए मंगोलिया पहुंच चुके हैं. पीएमओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा अब शुरू होती है.'
नई दिल्ली. एक दिवसीय यात्रा पर मंगोलिया पहुंचे पीएम मोदी ने मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग से हुई बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘भारत मंगोलिया को एक अरब डॉलर का मदद देगा. कैंसर अस्पाताल के लिए उपकरण भी दी जाएगी. रक्षा के क्षेत्र में तकनीक देंगे. शांति और स्थिरता के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.’
मंगोलिया दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के मगोलिया दौरे पर पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा अब शुरू होती है.’ तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी उलान बटोर में गंदन मठ के मुख्य महंत को बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया. मंगोलिया से वह दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे. बता दें कि चीन और रूस के बीच स्थित मंगोलिया की आबादी 29 लाख है.