नैरोबी. केन्या के नैरोबी नेशनल पार्क में स्मगलिंग में पकड़े गए 660 करोड़ के हाथी दांत जला दिए गए. ये दांत के स्मगलिंग और हाथियों के शिकार पर रोक लगाने के लिए किया गया है. अफ्रीका में हाथियों की संख्या 5 लाख है और हर साल 30 हजार हाथी मारे जाते हैं. यहां की सरकार हाथियों के इस शिकार और हाथी दांत की स्मगलिंग से परेशान है.
बता दें कि 7000 हाथियों के थे दांत. 105 टन था दांतों का वजन. ब्लैक मार्केट में इन दांतों की कीमत 100 मिलियन डॉलर यानी 6.60 अरब है. पिछले 10 सालों में हाथियों का जबरदस्त शिकार.
एशिया में है डिमांड
अफ्रीका के हाथी दांतों की डिमांड एशिया में ज्यादा है, जो इनके बढ़ते शिकार की बड़ी वजह है. पिछले 3 सालों में 1 लाख हाथियों का शिकार हुआ है. हाथियों के अलावा गैंडे का शिकार भी यहां बढ़ रहा है. गैंडे के सींग की स्मगलिंग होती है, जिससे गोल्ड और कोकैन मिलते हैं.