वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि लादेन का पता लगाने वाले डॉक्टर को वे रिहा कराएंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘यदि मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो मात्र दो मिनट में डॉ. शकील अफरीदी को जेल से रिहा करवा दूंगा. मेरे अनुरोध को पाक नहीं ठुकराएगा, क्योंकि हमने पाकिस्तान की काफी मदद की है और आर्थिक सहायता के रूप में करोड़ो डॉलर दिए हैं.’
बता दें कि पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी ने ओसामा बिन लादेन को मारने में खुफिया एजेंसियों की मदद की थी. शकील फिलहाल पाकिस्तान के जेल में सजा काट रहे हैं. अमेरिका के बार-बार अनुरोध के बाद भी पाकिस्तान ने शकील की रिहाई को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
शकील अफरीदी को 2012 में लादेन के ठिकाने का पता बताने और सीआईए की मदद करने के आरोप में 33 साल की सज़ा सुनाई गई थी.