Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • खुलासा: पाक हिरासत में था लादेन, US के साथ समझौते में मारा गया

खुलासा: पाक हिरासत में था लादेन, US के साथ समझौते में मारा गया

अमेरिकन पत्रकार सैमूर हर्श ने ओसामा बिन लादेन की मौत को लेकर नया खुलासा किया है. हर्श ने दावा करते हुए कहा है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान और अमेरिका की डील की वजह से मारा गया था. पत्रकार ने पाकिस्तान की इस बात का खंडन भी किया जिसमें उसकी ओर से कहा गया था कि उसे लादेन को मारने की जानकारी नहीं थी. इसके अलावा हर्श ने नए सबूतों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि लादेन मौत से चार साल पहले तक पाकिस्तान के कब्जे में था.

Advertisement
  • April 29, 2016 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. अमेरिकन पत्रकार सैमूर हर्श ने ओसामा बिन लादेन की मौत को लेकर नया खुलासा किया है. हर्श ने दावा करते हुए कहा है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान और अमेरिका की डील की वजह से मारा गया था. पत्रकार ने पाकिस्तान की इस बात का खंडन भी किया जिसमें उसकी ओर से कहा गया था कि उसे लादेन को मारने की जानकारी नहीं थी.
 
‘पाक के कब्जे में था लादेन’
हर्श ने नए सबूतों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि लादेन मौत से चार साल पहले तक पाकिस्तान के कब्जे में था. हर्श ने कहा कि अगर अमेरिकी अफसरों को उनके दावों पर एतराज है तो वे उनकी बात को गलत साबित करके दिखाएं. बता दें कि ओसामा को एबटाबाद में 2011 में मारा गया था.
 
‘1 साल में मिले कई नए सबूत’
पाक मीडिया को दिए इंटरव्यू में हर्श ने कहा कि पिछले एक साल में उन्हें कई नए सबूत मिले हैं. इसके चलते उनका विश्वास मजबूत हुआ है कि ओसामा को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान का बयान हकीकत से परे था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लादेन को 2006 से बंदी बना रखा था. ऐसा उसने सऊदी अरब के कहने पर किया. इसके बाद अमेरिका और पाकिस्ता‍न में डील हुर्इ. इसमें पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिका छापा मारकर ओसामा को खत्म करें लेकिन वह ऐसे दिखाएगा मानो उसे पता नहीं था.
 
हर्श ने उठाए सवाल? 
हर्श ने कहा कि भारत की वजह से पाकिस्तान की एयरफोर्स हमेशा अलर्ट पर रहती है. उसके राडार हर चीज पर नजर रखते हैं और एफ-16 फाइटर जेट्स फ्लाइंग मोड पर रहते हैं. अगर इतना सब कुछ तैयार रहता है तो पाकिस्तानी आर्मी की नजर लादेन को मार गिराने आए अमेरिकी हेलिकॉप्टर्स पर क्यों नहीं पड़ी? बता दें कि हर्श ने पिछले साल भी एक लेख में भी ऐसा ही दावा किया था. इसके बाद अमेरिका को इसका खंडन करना पड़ा था.
 
डील को लेकर नाराज थे एयर चीफ
हर्श के अनुसार इस डील को लेकर पाकिस्तान के कुछ आर्मी जनरल बेहद नाराज थे, खास तौर पर वहां के एयर चीफ. इसी एयर चीफ को मनाने के लिए रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान एयरलाइंस का चीफ बना दिया गया. इस एयर चीफ ने दुनिया को सच्चाई बताने की धमकी दी थी. पाक सरकार के साथ डील के बाद अमेरिका ने दुनिया के सामने कहा कि उसने लादेन को ढूंढ निकाला. जबकि डील के तहत पाक को पता था कि यूएस हेलिकॉप्टर्स ऑपरेशन के लिए एबटाबाद आएंगे.

Tags

Advertisement