Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत

भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत

बीजिंग. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष ली केचियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, 'समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. भारत और चीन के बीच रिकॉर्ड 24 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं.' शुक्रवार को मोदी और ली ने 'ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल' में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. 

Advertisement
  • May 15, 2015 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बीजिंग. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष ली केचियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, ‘समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. भारत और चीन के बीच रिकॉर्ड 24 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं.’ शुक्रवार को मोदी और ली ने ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. 

पेइचिंग में दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में सीमा संबंधी मसलों, इन्वेस्टमेंट और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के ऊपर चर्चा हुई. 

Tags

Advertisement