Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जापान: क्यूशू द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 9 की मौत

जापान: क्यूशू द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 9 की मौत

जापान के क्यूशू द्वीप में गुरुवार को आए भूकंप से भारी नुकसान हुआ है. 6.2 की तीव्रता से आए इस भूकंप से लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है. और 45 के घायल होने की खबर है. भूकंप से कई मकान ढह गए हैं और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
  • April 15, 2016 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
टोक्यो. जापान के क्यूशू द्वीप में गुरुवार को आए भूकंप से भारी नुकसान हुआ है. 6.2 की तीव्रता से आए इस भूकंप से लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है. और 45 के घायल होने की खबर है. भूकंप से कई मकान ढह गए हैं और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
 
भूकंप के तुरंत बाद ही राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया है कि भूकंप रात को 9 बजकर 26 मिनट पर क्यूशू द्वीप में कुमामोतो इलाके में आया. बताया जा रहा है कि इसके लगभग 30 मिनट बाद दूसरा झटका भी लगा. जिसकी तीव्रता 5.7 बताई जा रही है. 
 
बता दें कि जापान के लोगों को हमेशा से ही भूकंप का सामना करना पड़ा है. 1 अप्रैल को भी जापान के दक्षिण पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया था.

Tags

Advertisement