Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, कहा- ‘अद्भुत सम्मान’

आस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, कहा- ‘अद्भुत सम्मान’

सिडनी. आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के सांसद डेनियल मूखे ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है. हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ ‘भगवदगीता’ पर हाथ रखकर  शपथ लेने वाले वह पहले भारतंवशी सांसद हैं. मूखे के पिता पंजाब से आस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे और उनका जन्म ब्लैकटाउन में हुआ था. उन्होंने कहा कि […]

Advertisement
  • May 12, 2015 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

सिडनी. आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के सांसद डेनियल मूखे ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है. हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ ‘भगवदगीता’ पर हाथ रखकर  शपथ लेने वाले वह पहले भारतंवशी सांसद हैं. मूखे के पिता पंजाब से आस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे और उनका जन्म ब्लैकटाउन में हुआ था. उन्होंने कहा कि वह अपने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेचैन थे. उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत सम्मान है और मैं पवित्र ‘गीता’ की शपथ लेने वाला पहला आस्ट्रेलियाई नेता बनकर अनुग्रहित हूं.’

 

Tags

Advertisement