काठमांडू. नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के प्रवक्ता कमल सिंह बाम ने कहा कि सिंधुपालचौक जिले के चौतारा कस्बे में चार, जबकि काठमांडू में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई.
इससे पहले समाचार चैनल बीबीसी की एक रपट में चार लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी. बाम ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अन्य इलाकों से खबरें आनी अभी बाकी हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में दर्जनों इमारतें धराशायी हो गई हैं.
पिछले महीने आए विशानकारी भूकंप से भारी तबाही झेल चुके नेपाल में आज आधे घंटे के अंतराल पर 7.3 और 6.9 तीव्रता के भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए गए. इसके बाद कम तीव्रता के भूकंप के पांच अन्य झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र काठमांडू से 60 किलोमीटर पूर्व में बताया गया है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक नेपाल के चौतारा में चार लोगों की मौत हो गई है. काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
भारत में भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित पूरे उत्तर भारत में इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों के चलते लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े. भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई.
कोलकाता में हजारों लोग अपने घर और दफ्तर से बाहर भागते हुए देखे गए. बिहार की राजधानी पटना में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर चले गए. इसी तरह की खबरें असम और दूसरे पूर्वी राज्यों से भी हैं. भूकंप के झटके चेन्नई तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद दिल्ली सचिवालय के साथ ही कई सरकारी भवनों को तुरंत खाली करा लिया गया.
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…