Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नरेंद्र मोदी ने सऊदी से 5 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

नरेंद्र मोदी ने सऊदी से 5 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी एक दिन के दौर पर गए हुए हैं. इस दौरान भारत और सऊदी अरब ने रविवार को पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक आतंकवाद के वित्तीयन और दूसरा व्यापार संवर्धन पर है.

Advertisement
  • April 3, 2016 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रियाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी एक दिन के दौर पर गए हुए हैं. इस दौरान भारत और सऊदी अरब ने रविवार को पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक आतंकवाद के वित्तीयन और दूसरा व्यापार संवर्धन पर है.
 
मोदी और सऊदी सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक, दोनों देशों के वित्तीय खुफिया इकाइयों ने काले धन की हेराफेरी, आतंकवाद वित्तीयन और संबंधित आपराधों से संबंधित खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग पर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
 
इनवेस्ट इंडिया और सऊदी अरेबियन जनरल इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ने निवेश संवर्धन सहयोग पर प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किए. विदेश मंत्रालय और सऊदी श्रम मंत्रालय ने साधारण श्रेणी के कामगारों की नियुक्ति पर श्रम सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए.
 
हस्तशिल्प में सहयोग के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट और सऊदी कमिशन फॉर टूरिज्म एंड नेशनल हेरीटेज ने कार्यकारी कार्यक्रम से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए. पांचवां समझौता तकनीकी सहयोग कार्यक्रम पर है, जिसपर भारतीय मानक ब्यूरो और सऊदी मानक, मेट्रोलॉजी और गुणवत्ता संगठन ने हस्ताक्षर किए.

 

Tags

Advertisement