Categories: दुनिया

वीटो के बाद चीन ने कहा, जेईएम का प्रमुख मसूद अजहर आतंकी नहीं

संयुक्त राष्ट्र. पठानकोट हमले के सूत्रधार मसूद अजहर को आतंकवादियों सूची में शामिल करने की भारत की मांग पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया. चीनी रोक के बाद संयुक्त राष्ट्र में उसके स्थाई प्रतिनिधि लियु जीयी ने बीजिंग के दावे को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) का प्रमुख मसूद अजहर आतंकवादी का अहर्ता नहीं रखता. सुरक्षा परिषद की आवर्ती अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद लियु ने कहा कि अजहर आतंकवादी के लिए निर्धारित सुरक्षा परिषद के मानक पूरे नहीं करता है.
‘मसूद अजहर आतंकवादी नहीं’
जब लियु से पूछा गया कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति में अजहर को आतंकवादी घोषित नहीं करने के लिए एक तरह से वीटो का इस्तेमाल किया. इस पर लियु ने एक बयान में कहा, “संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में किसी व्यक्ति और संगठन को तब शामिल किया जाता है, जब वह उसकी शर्ते पूरी करता है. यह परिषद के सभी सदस्यों का दायित्व है कि वे सुनिश्चित करें कि शर्तो का अनुपालन हो.” लेकिन जब उनसे फिर पूछा गया कि अजहर कैसे आतंकवादी नहीं है तो उन्होंने विस्तार से वर्णन नहीं किया, लेकिन कहा कि अजहर आतंकवादी के लिए निर्धारित सुरक्षा परिषद की शर्ते पूरी नहीं करता है.
‘मसूद अजहर को आंतवादियों की सूची में शामिल हो’
बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर गत जनवरी में हुए हमले के बाद भारत ने मसूद अजहर को आंतवादियों की सूची में शामिल करने के लिए फरवरी में संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से आग्रह किया था. समिति में संयुक्त राष्ट्र के नियम 1267 के तहत सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाने के बाद पाकिस्तान तथा अन्य देशों को अजहर की संपत्ति को जब्त करना होगा, तथा उसके आवागमन पर बैन लगाना होगा.
चीन ने लगाया अड़ंगा
गत सोमवार को समिति की बैठक में सभी 14 सदस्य अजहर को आतंकवादियों की सूची में रखने पर सहमत थे, लेकिन चीन ने अड़ंगा लगा दिया. सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य की ओर से बैन समिति में रोक लगने का अर्थ एक तरह से वीटो का इस्तेमाल ही है. भारत ने चीन की रोक को छिपे हुए वीटो की संज्ञा दी है.
चीन पहले भी कर चुका है आतंकवादियों की मदद
विदित हो कि चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी को प्रतिबंध समिति में दूसरी बार मदद की है. पिछले साल जून में भी चीन ने भारत के प्रयास को तब विफल कर दिया था, जब मुंबई हमले के सूत्रधार जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान ने रिहा किया था. इस पर भारत ने आतंकवाद विरोधी प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे.
भारत ने की चीन की निंदा
चीन की हाल की कार्रवाई की भारत ने निंदा की है और उस पर पाकिस्तान के आतंकवादियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को कहा कि यह समझ से परे है, क्योंकि आतंकवादी गतिविधियों और अल कायदा से संबंध रखने के लिए जेईएम पर समिति ने 2001 में ही बैन लगा दिया था. इसके बाद जेईएम के प्रमुख नेताओं, वित्त पोषकों और प्रेरकों पर तकनीकी रूप से रोक लगी हुई है.
‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद को प्रदर्शित नहीं करती’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाशिंगटन की यात्रा पर गए स्वरूप ने एक बयान में कहा कि समिति की कार्य प्रणाली मतैक्यता और गोपनीयता के सिद्धान्त पर आधारित है, जो समिति को आतंकवाद से लड़ने में चयनात्मक दृष्टिकोण अपनाने का मौका दे रही है. यह आतंकवाद को निर्णायक रूप से पराजित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की जो दृढ़ता होनी चाहिए, उसे प्रदर्शित नहीं करती है.
admin

Recent Posts

VIDEO: असल की Subway Surfers बनी महिला, चलती ट्रेन पर दिखाया ऐसा कारनामा, देखकर रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 minutes ago

मस्जिदों के पास दंगा का पर्दाफाश, मुसलमान ने खोला हिंदू का पोल, मच सकता है बवाल!

संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मस्जिद के संयुक्त…

8 minutes ago

पुलिस ने मारी सबको गोली! संभल में मुस्लिमों को मरता देखकर मैदान में उतरे अखिलेश

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…

18 minutes ago

इस एक गलती के कारण धर्मराज युधिष्ठिर को भोगना पड़ा नर्क, पांडवों के स्वर्ग जाने की कहानी जानकर भावुक हो जाएंगे

स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…

29 minutes ago

Diabetes नहीं आएगी आपके नजदीक अगर आज ही अपना ली ये 6 हेल्दी आदतें, जानें फायदे

डायबिटीज (मधुमेह) आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है, जो लाखों लोगों…

43 minutes ago

VIDEO: कानपुर में महिला ने दिया एक साथ कई बच्चों को जन्म, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…

1 hour ago