Pakistan: यात्री वीजा पर भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे 16 पाकिस्तानी, एफआईए ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगाली की मार झेक रहे पाकिस्तान के लोग भीख मांगने पर मजबुर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लोग यात्री वीजा पर अरब देशों में भीख मांगने जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीते रविवार को पाकिस्तान से […]

Advertisement
Pakistan: यात्री वीजा पर भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे 16 पाकिस्तानी, एफआईए ने किया गिरफ्तार

Vikash Singh

  • October 2, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगाली की मार झेक रहे पाकिस्तान के लोग भीख मांगने पर मजबुर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लोग यात्री वीजा पर अरब देशों में भीख मांगने जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीते रविवार को पाकिस्तान से आया है. जहां यात्री वीजा पर सऊदी भीख मांगने जा रहे 16 लोगों को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मुल्तान हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये सभी लोग उमरा करने के नाम पर सऊदी जा रहे थे.

पूछताछ में स्वीकारी भीख मांगने की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से सऊदी भीख मांगने जा रहे 16 पाकिस्तानियों को मुल्तान हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले यात्री वीजा पर सऊदी जा रहे जिन 16 लोगों को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था उनमें 11 महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल थे. दरअसल इमिग्रेशन के समय एफआईए के अधिकारियों ने इन लोगों को पकड़ लिया. रिपोर्ट के मुताबिक एफआईए की पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वो लोग उमरा वीजा लेकर देश छोड़कर विदेश जाना चाहते थे. साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि वो लोग भीख मांगने के लिए विदेश जा रहे थे.

सऊदी जाहिर कर चुका है नाराजगी

विदेशी मीडिया रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान के लोग अरब देशों में यात्री वीजा पर जाकर भीख मांग रहे हैं. इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें दावा किया गया है कि विदेशों में पकड़े जा रहे भिखरियों में सबसे अधिक संख्या में पाकिस्तान के लोगों की हैं. जिनकी संख्या लगभग 90 प्रतिशत है. बता दें कि इसको लेकर सऊदी अरब की सरकार पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुकी है और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इस मामले में एक रिपोर्ट भी दे दी है.

मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, NIA ने रखा था 3 लाख का इनाम

Advertisement