BRICS Summit: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन, पुतिन नहीं लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स सम्मलेन की स्वागत करने के लिए तैयार है. भारत के साथ पांच देश इसमें शामिल होते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका मेजबानी के लिए तैयार

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन आयोजित किया जाएगा. इस शिखर सम्मलेन की मेजबानी के लिए तैयारी की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने की है. पांच देशों रूस, चीन, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर ब्रिक्स सम्मलेन होता है. यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मलेन होगा जो कोरोना महामारी के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला है. इसके साथ ही यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मलेन होगा, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे.

रूसी विदेश मंत्री जाएंगे दक्षिण अफ्रीका

दिमित्री पेस्कोव जो रुसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैं उनका कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में शामिल होने का निर्णेय किया है. व्लादिमीर पुतिन की यह पूर्ण भागीदारी होगी. वहीं, सर्गेई लावरोव जो रूस के विदेश मंत्री हैं वो व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मलेन का हिस्सा होंगे. रम्फोसा ने जो दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति है, उन्होंने विश्वास जताया कि यह समिट सफल होगी. उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिनिधियों को वह आवश्यक आतिथ्य प्रदान करने का आव्हान करते हैं.

यह भी पढ़ें-

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है मुलाकात

Tags

14th BRICS Summit14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन15th BRICS Summit15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलनBrazilBRICS CountriesBRICS SummitBRICS Summit 2023BRICS Summit South AfricaChina
विज्ञापन