नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स सम्मलेन की स्वागत करने के लिए तैयार है. भारत के साथ पांच देश इसमें शामिल होते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन आयोजित किया जाएगा. इस शिखर सम्मलेन की मेजबानी के लिए तैयारी की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने की है. पांच देशों रूस, चीन, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर ब्रिक्स सम्मलेन होता है. यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मलेन होगा जो कोरोना महामारी के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला है. इसके साथ ही यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मलेन होगा, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे.
दिमित्री पेस्कोव जो रुसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैं उनका कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में शामिल होने का निर्णेय किया है. व्लादिमीर पुतिन की यह पूर्ण भागीदारी होगी. वहीं, सर्गेई लावरोव जो रूस के विदेश मंत्री हैं वो व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मलेन का हिस्सा होंगे. रम्फोसा ने जो दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति है, उन्होंने विश्वास जताया कि यह समिट सफल होगी. उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिनिधियों को वह आवश्यक आतिथ्य प्रदान करने का आव्हान करते हैं.
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है मुलाकात
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…