नई दिल्ली. 50 अरब डॉलर की शुरुआती पूंजी वाले ब्रिक्स बैंक के प्रमुख के तौर पर केवी कामथ 5 साल तक कार्यरत रहेंगे. वित्त मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केवी कामथ ब्रिक्स बैंक के पहले प्रमुख होंगे.
नई दिल्ली. 50 अरब डॉलर की शुरुआती पूंजी वाले ब्रिक्स बैंक के प्रमुख के तौर पर केवी कामथ 5 साल तक कार्यरत रहेंगे. वित्त मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केवी कामथ ब्रिक्स बैंक के पहले प्रमुख होंगे. ब्रिक्स बैंक का मुख्यालय शंघाई (चीन) में होगा. यह बैंक एक साल के भीतर काम करना शुरू कर देगा. ब्रिक्स बैंक का मुख्य फोकस विकासशील देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए फंड उपलब्ध कराने पर होगा.
ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साउथ अफ्रीका) के बीच पिछले साल ब्रिक्स बैंक के गठन पर सहमति बनी थी. समझौते के तहत भारत को बैंक का पहला प्रमुख नियुक्त करने का अधिकार दिया गया था. केवी थामस आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं.