Categories: दुनिया

PM मोदी पहुंचे ब्रसेल्स, भारत-यूरोपीय संघ बैठक में लेंगे भाग

बेल्जियम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत बुधवार को ब्रसेल्स पहुंच गए हैं. अपने तीन देशों के प्रवास के दौरान वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और सऊदी अरब का भी दौरा करेंगे. ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे जो लंबे समय से प्रस्तावित है. वह अपने बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. जिस दौरान आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का ‘बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा’ रहने वाले हैं. भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाना है.
माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी. भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों में उस वक्त थोड़ा तनाव आ गया था जब 28 देशों के इस समूह ने पिछले साल अप्रैल में मोदी के फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे के समय उनके ब्रसेल्स के संक्षिप्त दौरे से संबंधित नई दिल्ली के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ का मुख्यालय है.
संयुक्त सचिव (यूरोप) नंदिनी सिंघला ने संवाददाताओं से कहा, ‘ब्रसेल्स में हमला इस बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला है. वास्तव में यह बातचीत का शुरुआती बिंदु रहने वाला है.’ ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे तथा भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. वह भारतविदों के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे.
बेल्जियम का एंटवर्प शहर हीरा व्यापार का सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र है. इस शहर में भारतीय व्यापारियों की संख्या अच्छी खासी है. मोदी 31 मार्च को चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स से वाशिंगटन रवाना होंगे. इस सम्मेलन में वह एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा के संदर्भ में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे और प्रस्ताव रखेंगे.
भारत इस सम्मेलन में परमाणु सुरक्षा पर राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका में मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा कि अंतरराष्ट्रीय बैठकों से इतर नेताओं का अपने समक्षकों से मिलना सामान्य है.
प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे के बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. वह सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के आमंत्रण पर पहुंच रहे हैं.
admin

Recent Posts

फडणवीस को CM बनाना है तो फिर मुझे… शिंदे ने बीजेपी से मांग लिया ये बड़ा पद!

खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…

10 minutes ago

क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…

24 minutes ago

दिल्ली हारने के डर से बीजेपी AAP के वोट काटने की साजिश रच रही,CM आतिशी का बड़ा आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…

24 minutes ago

मस्जिद हिंसा पर CM से पूछे सवाल, योगी के छूटे पसीने, हिंदू-मुस्लिम में इकरा किसके साथ!

इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…

36 minutes ago

बल्ब पर कभी नहीं मंडराएंगे कीड़े, बनी रहेगी घर की खूबसूरती, जान लें कैसे?

कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…

1 hour ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, लखनऊ हाइकोर्ट ने खारिज की याचिका

मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…

1 hour ago