काहिरा. मिस्र एयरलाइंस के प्लेन को हाइजैकर ने अपनी पूर्व पत्नी के लिए अगवा किया था. जानकारी के अनुसार पेशे से एक प्रोफेसर हाइजैकर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
साइप्रस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बचे हुए 7 क्रू मेंबर्स और चार यात्रियों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है. बता दें कि हाइजैक किए गए प्लेन को साइप्रस में उतारा गया था. मिस्रएयर ने भी विमान के हाईजैक होने की पुष्टि करते हुए कहा था कि हाईजैक हुई फ्लाइट एमएस181 में 81 यात्री सावार थे.
इससे पहले प्लेन के 7 क्रू मेंबर्स समेत 4 विदेशी नागरिकों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को हाईजैकर ने रिहा कर दिया था. हालांकि प्लेन में कोई भी भारतीय नागरिक के सवार होने की खबर नहीं थी.