पाक के सिंध प्रांत में होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 24 मार्च को होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. होली हिंदु समुदाय का धार्मिक त्यौहार है. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने 'डॉन' को बताया कि सिर्फ हिंदु समुदाय के लोगों को ही होली पर अवकाश दिया गया है. "यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान के किसी स्थान पर होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है."

Advertisement
पाक के सिंध प्रांत में होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Admin

  • March 20, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 24 मार्च को होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. होली हिंदु समुदाय का धार्मिक त्यौहार है. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने ‘डॉन’ को बताया कि सिर्फ हिंदु समुदाय के लोगों को ही होली पर अवकाश दिया गया है. “यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान के किसी स्थान पर होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.” 
 
होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के लिए नेशनल एसेंबली (एनए) के समक्ष प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे स्वीकार किया गया. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज एमएनए के रमेश कुमार वांकवाणी ने इन तीनों अवसरों पर राष्ट्रीय अवकाश के लिए स्वतंत्र रूप से प्रस्ताव पेश किया था. 
 
बता दें कि इससे पहले पाकिस्‍तान के संसदीय पैनल ने हिंदू मैरिज एक्‍ट को मंजूरी दी थी. इससे दशकों के इंतजार के बाद पाकिस्‍तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को भी एक अलग विवाह कानून मिल सका है.

Tags

Advertisement