इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को बेबुनियाद करार दिया है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीनी सैनिकों के देखे जाने की बात कही गई है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, “अब भारत के बुद्धिजीवी व विद्वान भी कश्मीर को लेकर भारत सरकार के रुख पर सवाल उठा रहे हैं.” हम पीओके में पीएलए की मौजूदगी के बारे में फैली आधारहीन अफवाह को खारिज करते हैं. चीन ने इस खबरों को खारिज किया है.
जकरिया ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में कश्मीर मुद्दा अभी भी गैर सुलझे मुद्दे के रूप में उल्लिखित है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों में कश्मीरी अवाम के आत्मनिर्णय के अधिकार को स्वीकार किया गया है.”
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर के सामने अग्रिम चौकियों पर चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों को देखने की बात कही थी. इसके बाद कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों के संदेशों को बीच में पकड़ा गया था जिसमें उन्हें यह कहते माना गया था कि नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिक कुछ निर्माण कार्य के लिए आए थे.