पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. जानकारी के अनुसार इस बम धमाके में 15 सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई है वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह बम धमाका पेशावर की सुनहरी मस्जिद के पास एक बस में हुआ है.
बस में सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारी सवार थे. धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैंटोनमेंट के एसपी मुहम्मद काशिफ ने कहा, ‘धमाका बस में प्लांट किए गए विस्फोटक से हुआ है. अब तक मरने वालों की संख्या 15 है.’
पीएम शरीफ ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की और मरने वालों के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कायरता पूर्ण हमले आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को रोक नहीं पाएंगे,