अद्भूत: इस जहाज ने एफिल टावर को भी लंबाई में पीछे छोड़ा

दुनिया में बहुत कम ऐसे जहाज होंगे जो टाइटेनिक को टक्कर दे पाएं. लेकिन 'रॉयल कैरबीयन इंटरनेशनल क्रूज कंपनी' ने एक ऐसा जहाज बनाया है जो टाइटेनिक( 882 फीट) और एफिल टावर (1,063 फीट) से भी ऊंचा है. इस जहाज का नाम 'हार्मोनी' है,

Advertisement
अद्भूत: इस जहाज ने एफिल टावर को भी लंबाई में पीछे छोड़ा

Admin

  • March 15, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. दुनिया में बहुत कम ऐसे जहाज हैं जो टाइटेनिक जैसे बड़े जहाज को टक्कर दे पाएं. लेकिन ‘रॉयल कैरबीयन इंटरनेशनल क्रूज कंपनी’ ने एक ऐसा जहाज बनाया है जो टाइटेनिक( 882 फीट) और एफिल टावर (1,063 फीट) से भी लंबा है. बता दें कि इस जहाज का नाम ‘हार्मोनी’ है,
 
जानकारी के अनुसार इसकी लंबाई 1,187 फीट और वजन 227,000 टन है. 800 मिलियन यूरो की लागत से बने इस जहाज में  1380 लोगों के बैठने की जगह है. इतना ही नहीं इस जहाज में 16 रेस्टोरेंट, कैफे, बुटीक, शॉपिंग मॉल, थिएटर जैसी कई सुविधाएं हैं. हैरान करने वाली बात है कि इसमें अपने कमरे को ढूढंने के लिए जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता है.
 
बता दें कि पिछले सप्ताह ‘हार्मोनी’ को वेस्टर्न फ्रांस के सेंट नजैर पोर्ट से ट्रायल के लिए रवाना किया गया. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इक्कट्ठे हुए. माना जा रहा है कि अगले दो महीने में इसे एक यूएस बेस्ड फर्म को डिलीवर किया जाएगा.
 
‘हार्मोनी’ 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से समुद्र में तैर सकता है. इसे चलाने के लिए तीन पायलट की जरुरत होती है. जहाज का पूरा सिस्टम कंप्यूटर से चलता है.

Tags

Advertisement