ब्रिटेन चुनाव: लोगों ने फिर जताया पीएम कैमरन पर भरोसा

लंदन. ब्रिटेन में 650 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में मतों की गिनती जारी है. नतीजों में पीएम डेविड कैमरन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी 315 सीटें जीत ली है. वहीं एड मिलीबैंड की लेबर पार्टी ने अब तक 228 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा स्कॉटिश नेशनल पार्टी भी अभी तक 56 सीटें जीत चुकी है.

Advertisement
ब्रिटेन चुनाव: लोगों ने फिर जताया पीएम कैमरन पर भरोसा

Admin

  • May 8, 2015 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लंदन. ब्रिटेन में 650 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में मतों की गिनती जारी है. नतीजों में पीएम डेविड कैमरन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी 315 सीटें जीत ली है. वहीं एड मिलीबैंड की लेबर पार्टी ने अब तक 228 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा स्कॉटिश नेशनल पार्टी भी अभी तक 56 सीटें जीत चुकी है. 650 में से 630 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बहुमत के लिए 650 सीटों में से 326 सीटे जीतना जरूरी है. 

अब तक के नतीजों में कंजरवेटिव आगे है और कैमरन दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने की आस लगाए हुए हैं.

Tags

Advertisement