महिला पत्रकारों ने फांस के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला

पेरिस. फांस भी महिलाओं को लेकर दोहरे नजरिए का दुख झेल रहा है . इसके विरोध में फ्रांस की 40 महिला पत्रकारों ने कुछ चुनिंदा फ्रांसीसी नेताओं पर जेंडर को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए खुला खत लिखा है. खोजी पत्रकार लीनैग ब्रिडॉक्स के मुताबिक ने कहा है कि ‘यदि स्थिति इसी […]

Advertisement
महिला पत्रकारों ने फांस के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला

Admin

  • May 7, 2015 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पेरिस. फांस भी महिलाओं को लेकर दोहरे नजरिए का दुख झेल रहा है . इसके विरोध में फ्रांस की 40 महिला पत्रकारों ने कुछ चुनिंदा फ्रांसीसी नेताओं पर जेंडर को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए खुला खत लिखा है. खोजी पत्रकार लीनैग ब्रिडॉक्स के मुताबिक ने कहा है कि ‘यदि स्थिति इसी तरह बनी रहे तो उनका अगला कदम उन राजनेताओं के नाम का खुलासा करना होगा.’ ब्रिडॉक्स ने कहा कि इस मुद्दे पर काफी लंबे अर्से से चुप रहने के बाद यह कदम उठाया गया है.

इसमें फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका ‘पेरिस मैच’, फ्रांस का रेडिया स्टेशन ‘फ्रांस इंटर’ और रेडियो स्टेशन, समाचार पत्र ‘ली मंडे’ और ‘ली पेरिसियन’ शामिल हैं. इस संदेश में कहा गया है, ‘हम, राजनीतिक पत्रकार कुछ चुनिंदा सासंदों, सीनेट सदस्यों और फ्रांस के राजनीतिक वर्ग के लोगों द्वारा किए जा रहे असहनीय लैंगिकवादी व्यवहार की निंदा करते हैं.’

Tags

Advertisement