Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास पर आत्मघाती हमला, 6 घायल

अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास पर आत्मघाती हमला, 6 घायल

अफगानिस्तान के जलालाबाद में आज दोपहर भारतीय दूतावास के पास आत्मघाती हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार हमले में कोई भारतीय ऑफिसर घायल नहीं हुआ है लेकिन इसमें 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार हमला करने वाले चारों आतंकवादियों को मार दिया गया है.

Advertisement
  • March 2, 2016 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काबुल. अफगानिस्तान के जलालाबाद में आज दोपहर भारतीय दूतावास के पास आत्मघाती हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार हमले में कोई भारतीय ऑफिसर घायल नहीं हुआ है लेकिन इसमें 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार हमला करने वाले चारों आतंकवादियों को मार दिया गया है.
 
जानकारी के अनुसार चश्मदीदों का कहना है कि भारतीय दूतावास के पास कई ब्लास्ट हुए हैं. चशमदिदों की मानें तो आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, उसके बाद बाकी के हमलावरों ने फायरिंग शुरु कर दी. इस ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावर को लेकर कुल चार लोग शामिल थें.
 
बता दें कि भारतीय दूतावास के नजदीक ही इरानी और पाकिस्तानी दूतावास भी है. फिलहाल आईटीबीपी और अफगान सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है.
 
पहले भी हो चुका है ब्लास्ट
 
इससे पहले भी जलालाबाद में भारतीय दूतावास के नजदीक ब्लास्ट हुआ था. हालांकि यह हमला पाकिस्तानी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

Tags

Advertisement