एक दिन के लिए कनाडा के पीएम बने भारतीय मूल के परबजोत

भारतीय मूल के परबजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया है. परबजोत को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि कनाडा का प्रधानमंत्री बनने का उसका सपना पूरा हो चुका है. मेक अ विश संस्था ने भारतीय मूल के एक बच्चे की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को पूरा किया है.

Advertisement
एक दिन के लिए कनाडा के पीएम बने भारतीय मूल के परबजोत

Admin

  • March 1, 2016 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ओटावा. भारतीय मूल के परबजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया है. परबजोत को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि कनाडा का प्रधानमंत्री बनने का उसका सपना पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार ‘मेक अ विश’ संस्था ने भारतीय मूल के एक बच्चे की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को पूरा किया है. 
 
परबजोत लखनपाल जब कैंसर से जंग लड़ रहा था तब उसने अस्पताल में इलाज के दौरान एक दिन के लिए कनाडा का पीएम बनने की इच्छा जताई थी.
 
‘मेक अ विश’ को याद थी इच्छा
 
ढाई साल पहले जब वह कैंसर से जंग लड़ने के बाद जब वह ठीक होकर घर लौटा तो यह बात भूल चुका था लेकिन ‘मेक अ विश’ संस्था को याद था. लिहाजा परबजोत को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया. 
 
FB पेज पर किए फोटो पोस्ट
 
परबजोत ने अपने फेसबुक पेज पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रड्यू के साथ कई फोटो भी पोस्ट  किए हैं. परबजोत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों को जवाब देते हुए लिखा है कि पीएम के तौर पर ओटावा स्थित पार्लियामेंट हिल पर जाना काफी गौरवशाली और अद्भुत पल था.
 
‘मेक अ विश ने किया सपना पूरा’
 
परबजोत ने कनाडा की फाउंडेशन को धन्यवाद बोलते हुए कहा कि मेक अ विश ने उसका सपना पूरा कर दिया. साथ यह भी बताया कि वो आगे आसुड लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई कर राजनीति में आना चाहता है ताकि वो देश और देशवासियों की सेवा कर सके. 
 
हुआ जोरदार स्वागत
 
बता दें कि टोरंटो एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही मेक अ विश फाउंडेशन और आरसीएमपी के जवानों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पूरे काफिले के साथ उनके परिवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट के पास मौजूद होटल चतेऊ लौरियर लाया गया.
 
जहां परबजोत को प्रेसिडेंटल स्वीट में ठहराया गया और उनके लिए एक अलग कमरा दिया गया. अगले दिन कनाडा के 28वें गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन ने परबजोत का स्वागत किया. इस दौरान गवर्नर जनरल ने परबजोत के देश को विकास को लेकर उसके विचार भी सुने.
 

Tags

Advertisement