Advertisement

नेपाल ने दुनिया से फिर की मदद की अपील

 विनाशकारी भूकंप की त्रासदी से जूझ रहे नेपाल ने मंगलवार को दुनिया के विभिन्न भाग के लोगों से प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में अपना योगदान करने की अपील की है. भूकंप में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं. रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता के भूकंप में लाखों लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
  • May 6, 2015 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काठमांडू. विनाशकारी भूकंप की त्रासदी से जूझ रहे नेपाल ने मंगलवार को दुनिया के विभिन्न भाग के लोगों से प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में अपना योगदान करने की अपील की है. भूकंप में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं. रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता के भूकंप में लाखों लोग घायल हुए हैं.

अपनी अपील में नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष पूरी तरह से एक राहत कोष है, जिसकी स्थापना सरकार द्वारा की गई है और इसका इस्तेमाल बचाव, इलाज, राहत, पीड़ितों का पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण के लिए किया जाता है. राहत के उद्देश्य से नेपाल सरकार या किसी अन्य देश तथा अंतर्राष्ट्रीय स्रोत से मिलने वाले फंड को इसमें जमा किया जाता है. यह पूरी तरह प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए है. यह फंड किसी और मद में खर्च नहीं किया जाता है. 

विदेशी व्यक्ति फंड की वेबसाइट पर जाकर अपने वीजा या मास्टरकार्ड्स से अपना योगदान कर सकते हैं.

जो लोग बैंक के माध्यम से सीधा योगदान करना चाहते हैं, वे निम्न बैंक खातों के माध्यम से अपना योगदान कर सकते हैं:

एवरेस्ट बैंक लिमिटेड, खाता संख्या : 00101102200012

स्विफ्ट कोड : ईवीबीएलएनपीकेए

एवरेस्ट बैंक लिमिटेड, खाता संख्या : 00100-105200270

स्विफ्ट कोड : ईवीबीएलएनपीकेए

ग्लोबल बैंक्स लिमिटेड, खाता संख्या : 0411010000005

स्विफ्ट कोड : जीएलबीबीएनपीकेए

नेपाल बांग्लादेश बैंक लिमिटेड, खाता संख्या : 035141सी

स्विफ्ट कोड : एनपीबीबीएनपीकेए

नेपाल बैंक लिमिटेड, खाता संख्या : 00211053313

स्विफ्ट कोड : एनईबीएलएनपीकेए

स्टैंडर्ड चार्टर बैंक नेपाल लिमिटेड, खाता संख्या : 18013243801

स्विफ्ट कोड : एससीबीएलएनपीकेए

IANS

Tags


Advertisement