इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार बगदाद के शुला में गुरुवार को हुई शाम की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने अल रसूल अल-अधम मस्जिद के गेट पर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया.