Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद ने लखवी को बताया बेगुनाह

मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद ने लखवी को बताया बेगुनाह

लाहौर. जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड व लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को बेगुनाह बताया है. सईद ने कहा है कि भारत लखवी को सजा दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत के पास कोई सबूत नहीं है. भारत की ओर से लखवी के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के साथ उठाए जाने के बाद उसका ऐसा बयान आया है.

Advertisement
  • May 5, 2015 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लाहौर. जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड व लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को बेगुनाह बताया है. सईद ने कहा है कि भारत लखवी को सजा दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत के पास कोई सबूत नहीं है. भारत की ओर से लखवी के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के साथ उठाए जाने के बाद उसका ऐसा बयान आया है.

गौरतलब है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर लखवी की पाकिस्तान की जेल से रिहाई पर चिंता जाहिर की थी. भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय संस्था के प्रावधानों का उल्लंघन बताया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह अपनी अगली बैठक में लखवी के मुद्दे को उठाएगी.

Tags

Advertisement