Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रुस के मेडिकल कॉलेज में लगी आग से दो भारतीय छात्राओं की मौत

रुस के मेडिकल कॉलेज में लगी आग से दो भारतीय छात्राओं की मौत

रुस की राजधानी मॉस्को में स्शित स्मोलेंस्क मेडिकल एकेडली में भयकंर आग लग गई. इस बीच दो भारतीय छात्राओं की आग में झुलस कर मौत हो गई है. बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Advertisement
  • February 16, 2016 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मॉस्को. रुस की राजधानी मॉस्को में स्शित स्मोलेंस्क मेडिकल एकेडली में भयकंर आग लग गई. इस बीच दो भारतीय छात्राओं की आग मेंझुलस कर मौत हो गई है. बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

 
सुषमा ने ट्विटर पर लिखा है कि हमने दो भारतीय लड़कियों को खो दिया है. ये दोनों लड़कियां महाराष्ट्र की रहने वाली थीं और स्मोलेंस्क मेडिकल एकेडमी में पढ़ रही थी. आग लगने की घटना में दोनों की मौत हो गई है.
 
जानकारी के अनुसार इस हादस में कई और छात्र भी घायल हुए है. विदेश मंत्री के मुताबिक इस घटना में कुछ छात्र घायल भी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. इन लड़कियों के शव मंगलवार को मॉस्को लाए जाएंगे और यहां से इन्हें मुंबई लाया जाएगा.

Tags

Advertisement