ईरान: पूर्व एंकर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को किया उजागर
ईरान: पूर्व एंकर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को किया उजागर
ईरान में महिलाओं के साथ हो रही समस्याओं का एक मामला सामने आया है. एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की पूर्व एंकर शीना शिरानी ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को साहस के साथ सबके सामने उठाया है.
February 12, 2016 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तेहरान. ईरान में महिलाओं के साथ हो रही समस्याओं का एक मामला सामने आया है. एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की पूर्व एंकर शीना शिरानी ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को साहस के साथ सबके सामने उठाया है.
उन्होंने कहा है कि उन्होंने लंबे समय तक अपने दो मैनेजरों को सहा है, अपने आरोपों की पुष्टि के लिए उन्होंने फ़ोन पर हुई बातचीत की रिकॉडिंग को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया.
जानकारी के अनुसार पारंपरिक तौर पर अब तक ईरान में महिलाओं की ऐसी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. जिसमें शीना के बॉस हामिद रेज़ा इमादी लगातार उनसे यौन कृपादृष्टि रखने की बात कह रहे हैं. इसके बाद शिरानी ने अपनी नौकरी और देश दोनों छोड़ दिए. अब तक इस रिकॉर्डिंग को एक लाख 20 हज़ार बार लोग सुन चुके हैं.
शिरानी ने बाद में इमादी का वह संदेश भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फ़ोन रिकॉर्डिंग वापस लेने की बात कही है. दूसरी तरफ प्रेस टीवी ने कहा है कि जब तक जांच चल रही है उसने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.