न्यूयार्क. खतरनाक जीका वायरस के विश्व में फैलाव की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में आपातस्थिति घोषित कर दी हैं. जानकारियों के अनुसार यह वायरस गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा असर करता है. डब्लयूएचओ ने इसके तेजी से बढ़ते फैलाव की वजह से समिक्षा करने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों की आपात बैठक बुलाई.
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक मारग्रेट चान ने कहा कि साक्ष्यों की समीक्षा के बाद समिति ने राय दी कि माइक्रोसेफेली के समूह और अन्य तंत्रिका संबंधी जटिलताएं एक आपात स्थिति पैदा करती हैं और दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए लोगों की सेहत को खतरा पैदा होता है
जानकारी के अनुसार इस वायरस का फैलाव पिछले साल ब्राजील से शुरु हुआ था जिसकी वजह से वहां छोटे सिर वाले बच्चों का जन्म हुआ था. अनुमानों की माने तो अमेरिकी देशों में इसके अगले साल तक 40 लाख मामले देखे जा सकते हैं.