अमेरिका: आयोवा में डोनाल्ड ट्रम्प की हार, हिलेरी-सैंडर्स की जीत

टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में आज हुए रिपब्लिकन कॉकस में पद का उम्मीवार बनने के पार्टी के ृ दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प को सनसनीखेज शिकस्त दी जबकि डेमोक्रेटिक कॉकस में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स दोनों ने जीत का परचम लहराया है.

Advertisement
अमेरिका: आयोवा में डोनाल्ड ट्रम्प की हार, हिलेरी-सैंडर्स की जीत

Admin

  • February 2, 2016 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

डेसमोइनेस. टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में आज हुए रिपब्लिकन कॉकस में पद का उम्मीवार बनने के पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प को सनसनीखेज शिकस्त दी जबकि डेमोक्रेटिक कॉकस में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स दोनों ने जीत का परचम लहराया है.

आयोवा में क्रूज और ट्रम्प के बाद मार्को रूबियो कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे स्थान पर रहे. लगभग सभी मतों की गिनती के बाद क्रूज को कुल मतों के 28 प्रतिशत मत मिले जबकि ट्रम्प को 24 प्रतिशत वोट मिले. क्रूज को ट्रम्प के मुकाबले 5500 से अधिक वोट मिले.

रूबियो 23 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. न्यूरोसर्जन से राजनेता बने बेन कार्ल्सन चौथे स्थान पर रहे, लेकिन उन्हें मात्र नौ प्रतिशत मत मिले. डेमोक्रेटिक खेमे में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी और सैंडर्स के बीच बेहद नजदीकी मुलाबला रहा और दोनों ने लगभग 50-50 प्रतिशत वोट मिले.

Tags

Advertisement