डमास्कस. सीरिया में बम धमाकों की हमले की वजह से 50 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं. बम धमाके शिया मुसलमानों की पवित्र सैय्यदा जैनब मस्जिद के पास हुए हैं.
सिलसिलेवार ढ़ंग से हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी सुन्नी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला पहले कार में हुआ. दूसरा धमाका इमारत में हुआ जिसमें सैन्य मुख्यालय था और कई परिवार रहते थे.
बता दें कि ये धमाके तब हुए हैं जब सीरियाई सरकार और विपक्षी गुटों के बीच, संयुक्त राष्ट्र की पहल पर, जिनेवा में बातचीत चल रही है.
बता दें कि शिया मुसलमान सैय्यदा ज़ैनब मस्जिद को पवित्र तीर्थस्थल मानते हैं. वहां पैगंबर मुहम्मद की पोती की मज़ार है.