Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: रस्सी से लटक कर घर में आना पड़ा भारी, गवाई जान

Video: रस्सी से लटक कर घर में आना पड़ा भारी, गवाई जान

एक छोटी सी चाबी के लिए किसी जान से हाथ धोना पड़ेगा यह सोचा भी नहीं जा सकता. भले ही मानने वाली बात न हो पर है तो ये सच ही. स्पेन के एलीकेंटे 52 साल के एक शख्स को ऐसे ही अपनी जान गवानी पड़ गई है.

Advertisement
  • January 29, 2016 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
स्पेन. एक छोटी सी चाबी के लिए किसी जान से हाथ धोना पड़ेगा यह सोचा भी नहीं जा सकता. भले ही मानने वाली बात न हो पर है तो ये सच ही. स्पेन के एलीकेंटे 52 साल के एक शख्स को ऐसे ही अपनी जान गवानी पड़ गई है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इक्वाडोर में रहने वाले उस व्यक्ति अपनी चाबी घर के अंदर ही भूल गया जिसके बाद वह घर में घुसने के लिए छत से रस्सी के फेंक कर कोशिश करने लगा. लेकिन जैसे ही वह अपने घर की खिड़की तक पहुंचा उसका संतुलन बिगड़ गया और चार मंजिल से वह नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई है.
 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि पड़ोसियों ने व्यक्ति की इसमें मदद भी की.
 

Tags

Advertisement