इस्लामाबाद. तमाम अटकलों के बीच भारत और पाकिस्तान विदेश सचिवों के बीच वार्ता को लेकर सहमति बन गई है, पाक मीडिया के मुताबिक यह मुलाकात अगले महीने हो सकती है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.
बता दें पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले से पहले दोनों देशों के बीच 15 जनवरी को बातचीत होने की संभावना थी, लेकिन हमले के बाद इसे टाल दिया गया था.
पाक वेबसाइट का दावा
पाकिस्तान के एक सीनियर सरकार अफसर के हवाले से पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट ने यह दावा किया है कि पठानकोट हमले के बाद टली भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता अगले महीने फरवरी में हो सकती है. लेकिन इसकी तारिख अभी तय नहीं है.
पाक जांचकर्ताओं की पठानकोट यात्रा की तारिख तय नहीं
बता दें कि जहां एक तरफ विदेश सचिवों की बीच वार्ता फरवरी में होने के कयास लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तानी जांचकर्ताओं की पठानकोठ यात्रा की तिथि अभी तक तय नहीं हो सकी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, टीम पहले सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद यात्रा के बारे में फैसला ले लिया जाएगा.