इस्राइल की राजधानी के तौर पर येरूशलम को मान्यता दिए जाने के अमेरिका के फैसले को खारिज करने के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 128 देशों का मत मिला है. इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा अमेरिका के इस फैसलों को खारिज कर दिया है. दरअसल इस्राइल की राजधानी के तौर पर येरूशलम को मान्यता दिए जाने के अमेरिका के फैसले पर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में चर्चा हुई. इस दौरान वोटिंग भी कराई गई, वोटिंग के दौरान अमेरिका के फैसले के विरूद्ध और UN के समर्थन में 128 देशों ने वोट किया.
रिपोर्ट के अनुसार जहां अमेरिका के फैसले को खारिज करने के UN के पक्ष में 128 देशों का समर्थन मिला तो वहीं 9 देशों ने UN के पक्ष के विरूद्ध वोट किया. वहीं 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव पर मतदान के दौरान 35 देश अनुपस्थित रहे.
वहीं इस वोटिंग के बाद UN में मौजूद US अंबेसडर ने कहा कि अमेरिका इस वोट को हमेश याद रखेगा. अमेरिका इस दिन को याद रखेगा जिसमें UNGA में हमला करने के लिए एक प्रभु राष्ट्र के रूप में हमारे अधिकार का प्रयोग करने के लिए एकदम बाहर किया गया था. साथ ही अमेरिका हमारे दूतावास को यरूशलेम में रखेगा.
वहीं दूसरी ओर खबरों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी भी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यह देश हमसे ही अरबों डॉलर की मदद लेते हैं और फिर हमारे खिलाफ ही वोट करते हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि हम उन सभी वोटों पर नजर रख रहे हैं और इन्हें हमारे खिलाफ वोट देने दीजिए.
येरुशलम पर दुनिया भर में इतनी रार क्यों? भारत किसकी तरफ है?
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…