गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम सबसे बुजुर्ग पुरूष का रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले जापान के नागोया शहर में रहने वाले यशूतारो कोइडी का निधन हो गया है. उनका 112 साल की उम्र में निधन हुआ है. कोइडी दो महीने बाद अपना 113वां जन्मदिन मनाने वाले थे.
टोक्यो. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपने नाम सबसे बुजुर्ग पुरूष का रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले जापान के नागोया शहर में रहने वाले यशूतारो कोइडी का निधन हो गया है. उनका 112 साल की उम्र में निधन हुआ है. कोइडी दो महीने बाद अपना 113वां जन्मदिन मनाने वाले थे.
यशूतारो कोइडी का जन्म 13 मार्च 1903 को हुआ था. यशूतारो का पेशा कपड़े सिलना था. यशूतारो से जब उनकी लम्बी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंनें बताया कि वो किसी भी चीज़ के अति नहीं है. इसके साथ ही वो शराब और धूम्रपान से दूर रहते हैं. यशूतारो से पहले सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व्यक्ति साकरी मोमई थे.
यशूतारो के बाद अब सबसे उम्रदराज महिला अमेरिका की सुसान्नाह मुशट जॉन्स हैं. ये न्यूयॉर्क के बरुकलीन में रहती हैं और इनकी उम्र 116 साल है.