Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान में भूस्खलन, 50 से ज्यादा की मौत

अफगानिस्तान में भूस्खलन, 50 से ज्यादा की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान के बडखशां प्रांत में मंगलवार को आए भूस्खलन में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रांत निदेशक अब्दुल्ला हुमायूं दहकान ने कहा कि यह घटना ख्वाहां जिले के झारबा गांव में सुबह घटी.

Advertisement
  • April 29, 2015 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काबुल. उत्तरी अफगानिस्तान के बडखशां प्रांत में मंगलवार को आए भूस्खलन में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रांत निदेशक अब्दुल्ला हुमायूं दहकान ने कहा कि यह घटना ख्वाहां जिले के झारबा गांव में सुबह घटी.

दहकान ने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक, लगभग 100 घर कीचड़ व मलबे में समा गए हैं. घटना के कारण मृतकों व लापता लोगों की सही-सही संख्या बताना बेहद मुश्किल है.” इस बीच, जिला गवर्नर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि घटना में 50 से अधिक ग्रामीणों की मौत हो गई है. बीते साल मई में काबुल से 315 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पहाड़ी प्रांत फैजाबाद में एक भूस्खलन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. 

Tags

Advertisement