औगाडौगू. अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के होटल पर आतंकवादी हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए हैं. आतंकियों ने होटल में कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है. होटल में ज्यादातर यूएन स्टॉफ और फॉरेनर्स हैं. सुरक्षाबलों ने दर्जनभर बंधकों को भी छुड़ा लिया है. हमले की जिम्मेदारी अल कायदा के संबद्ध आतंकवादी संगठन मगरेब ने ली है.
‘बुर्किना इन्फो’ टीवी के मुताबिक, “सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. होटल से दर्जनभर बंधकों को छुड़ा लिया गया है.” बाकियों को छुडाने की प्रकिया जारी है. सुरक्षा बलों ने कहा है कि हम उन्हें भी जल्द छुड़ा लेंगे.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मास्क पहने हुए भारी हथियारबंद हमलावर दो वाहनों में सवार होकर होटल पहुंचे थे. स्थानीय रेडियो चैनल ‘ओमेगा’ के मुताबिक, शुरुआत में 12 बंधकों को छुड़ाने की खबर थी.
विदेश मंत्री अल्फा बैरी ने इसकी पुष्टि की है. जिस होटल में हमला हुआ, वह पश्चिमी देशों के लोगों में लोकप्रिय है.
बता दें कि स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7.30 बजे गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थी. होटल के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया.