पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी का रवैया पाक के लिए दोस्ताना नहीं है. पाकिस्तान में दिए गए एक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि वह पाकिस्तान और मुसलमानों से दुश्मनी निकाल रहे हैं.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी का रवैया पाक के लिए दोस्ताना नहीं है.
पाकिस्तान में दिए गए एक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि वह पाकिस्तान और मुसलमानों से दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ काम किया है. उस वक्त भारत में अभी जैसे हालात नहीं थे. अब जो हो रहा है वह पार्टी से अलग व्यक्तिगत मुद्दा है.
पठानकोट हमले के बाद सबूतों के आधार पर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने दबाव पर जनरल मुशर्रफ ने कहा है कि पाकिस्तान कोई छोटा देश नहीं है, इसलिए भारत, पाकिस्तान पर सबूतों के आधार पर कार्रवाई का दबाव न बनाए.
मुशर्रफ ने कहा कि भारत का रवैया नकारात्मक है. मोदी पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत-पाक में सचिव स्तर की बातचीत हो रही है, तो उसको होने दें.