बेरुत. सीरिया में रूस के हवाई हमलों का शिकार एक स्कूल बन गया है जिसमें आठ बच्चों की मौत हो गई है और एक टीचर को भी जान गवानी पड़ गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला अलेप्पो प्रांत के अंजारा शहर के स्कूल पर हुआ है जिसमें 20 बच्चे और शिक्षक भी घायल हो गए हैं. सीरियाई सैनिकों और विद्रोही संगठनों के बीच चल रही मुठभेड़ में यह हादसा हुआ है. इससे पहले भी जिले में विद्रोहियों के रॉकेट हमले की चपेट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी.
बता दें कि इस जिले के पूर्वी हिस्सों पर सरकार विरोधी विद्रोही संगठनों और पश्चिमी पर सरकार का नियंत्रण है इसलिए होने वाले हमलों में लोगों की जाने जाती हैं.
आतंकी संगठनों के खिलाफ रूस ने 30 दिसंबर से सीरिया में हवाई हमले शुरु किए थे. चौंका देने वाली बात है कि इन हमलों में अब तक 2300 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें लगभग 800 आम लोग है.