12 साल के लड़के का मां से हुआ झगड़ा तो क्रेडिट कार्ड चुराकर सिडनी से पहुंच गया बाली, ऐसे पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक 12 साल के एक लड़के की अपनी मां से किसी बात पर लड़ाई हुई. इसके बाद उसने जो किया उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल लड़के ने अपनी मां का क्रेडिट कार्ड चुराया और फ्लाइट टिकट बुक कराकर सीधा इंडोनेशिया के बाली पहुंच गया. स्थानीय एजेंसियों की मदद से उसे सही सलामत बरामद कर लिया गया.

Advertisement
12 साल के लड़के का मां से हुआ झगड़ा तो क्रेडिट कार्ड चुराकर सिडनी से पहुंच गया बाली, ऐसे पकड़ा गया

Aanchal Pandey

  • April 23, 2018 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक 12 साल के बच्चे का कारनामा सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. उस नाबालिग लड़के का अपनी मां से किसी बात पर झगड़ा हो गया. गुस्से में लड़के ने अपनी मां का क्रेडिट कार्ड चुरा लिया और फ्लाइट टिकट बुक कर सीधा बाली (इंडोनेशिया) पहुंच गया. बेटे के बाली में होने का पता चलते ही मां के होश उड़ गए. मां ने स्थानीय एजेंसियों की मदद से बेटे को सही सलामत बरामद कर चैन की सांस ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 साल के सैम (बदला हुआ नाम) का अपनी मां एमा से किसी बात पर झगड़ा हो गया. जिसके बाद सैम ने घर से भागने का प्लान बनाया. उसने अपनी मां का क्रेडिट कार्ड चुराया और अपनी दादी को बहलाकर अपना पासपोर्ट ले लिया. सैम अगले दिन स्कूल जाने के लिए घर से निकला लेकिन वह स्कूल जाने के बजाय सीधा एयरपोर्ट पहुंचा और चेक-इन कर पर्थ के लिए फ्लाइट पकड़ी. वहां से वह सीधे बाली पहुंच गया. सैम बाली में कई होटलों में रहा और मौज-मस्ती करता रहा. उसकी उम्र देखकर होटलकर्मियों को शक भी हुआ लेकिन वह उनसे कहता कि उसकी बहन भी यहां आने वाली है.

पर्थ एयरपोर्ट पर भी सैम से उसकी उम्र को लेकर पूछताछ की गई लेकिन पासपोर्ट और स्कूल आईडी कार्ड में दर्ज उम्र की वजह से उसे जाने दिया गया. दूसरी ओर उसके परिवारवाले परेशान हो रहे थे. लोकल पुलिस की मदद से एमा को पता चला कि सैम बाली में है. जिसके बाद वह बाली गई और एजेंसियों की मदद से सैम को पकड़ लिया. एमा ने बताया कि सैम बहुत ही जिद्दी लड़का है. उसे ‘न’ सुनना पसंद नहीं है. एमा ने कहा कि सैम नहीं जानता कि उसके गायब होने की सूचना पर उनका परिवार कितना घबरा गया था. एमा ने मदद करने वाली सभी एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया.

पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो छात्र ने यूपी के DGP का बनाया फेक ट्विटर अकाउंट, भाई को वापस दिलाए पैसे

Tags

Advertisement