नवाज से बोले मोदी: सुराग दे दिए, फौरन एक्शन ले पाकिस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट हमला के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से फोन पर बातचीत में इस हमले से जुड़े तमाम पाकिस्तानी लोगों और संगठनों के खिलाफ फौरन एक्शन लेने को कहा है. नवाज़ शरीफ़ ने भी पाकिस्तान में तुरंत सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है.

Advertisement
नवाज से बोले मोदी: सुराग दे दिए, फौरन एक्शन ले पाकिस्तान

Admin

  • January 5, 2016 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट हमला के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से फोन पर बातचीत में इस हमले से जुड़े तमाम पाकिस्तानी लोगों और संगठनों के खिलाफ फौरन एक्शन लेने को कहा है. नवाज़ शरीफ़ ने भी पाकिस्तान में तुरंत सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है.
 
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ से कहा कि पाकिस्तान के लिए ये निहायत जरूरी है कि वो पठानकोट हमले से जुड़े और उनसे संबंधित तमाम लोगों और संगठनों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे.
 
सारे सुराग दे दिए हैं, अब पाकिस्तान एक्शन ले: मोदी
 
मोदी ने शरीफ को बताया कि भारत ने पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान से जुड़े सारे सुराग दे दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक नवाज़ शरीफ़ ने मोदी को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान सरकार पठानकोट हमले के जवाबदेह लोगों और संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगी. 
 
पठानकोट हमले के बाद नवाज़ शरीफ़ ने पहली बार आज प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था. सूत्रों के अनुसार मोदी ने बातचीत के दौरान हमले को लेकर शरीफ़ से काफी नाराजगी जताई.
 
2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुआ था आतंकी हमला
 
पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर 2 जनवरी की सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ था. चार से छह आतंकी एयरफोर्स स्टेशन में सेना की वर्दी में आए थे. सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से आए ये आतंकी आत्मघाती हमले की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों से उनकी मुठभेड़ हो गई.
 
इस हमले में अब तक 7 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. सरकार ने कहा है कि सारे आतंकवादी मारे जा चुके हैं लेकिन जब तक कॉम्बिंग ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता तब तक ऑपरेशन को पूरा नहीं कहा जाएगा.
 

Tags

Advertisement